Wednesday, August 27, 2008

चंबल नगरी भिंड में चमत्कारी जैन प्रतिमा

हिन्दुस्तान के दिल मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से में स्थित चंबल की घाटियाँ, जो कभी डाकुओ की शरणस्थली के रूप में प्रसीध थी. उन्हीं चंबल की घाटिओं में स्थित भिंड नगर में आज एक चमत्कार देखने को मिला जब शहर के मध्य स्थित किला रोड आदीनाथ जैन मंदिर में ६०० वर्ष पुरानी भगवान नेमिनत की प्रतिमा पर स्वामेव ही अभिषेक होने लगा, जो अभी तक निरंतर जारी है.

Friday, August 8, 2008

भगवान भी हँसते है......

जी हाँ, भगवान भी हँसते है.

यकीन नही होता...........

तो नीचे इस चित्र को देखिये........

smile
e
t
i
S
s
i
h
T
o
T
e
m
o
c
l
e
W