Wednesday, May 6, 2009

गर्व से कहिये हम भारतीय है।

एक बार एक अमेरिकन भारत घूमने के लिये आया और जब वह वापस अमेरिका गया तो वहाँ पर अपने भारतीय दोस्तों से मिला। जब उन्होनें पूछा- हमारा देश तुम्हें कैसा लगा ?

तब वह अमेरिकल बोला- भारत एक महान देश है, जिसका एक ठोस पौराणिक इतिहास है और जो प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है।

तब उसके भारतीय दोस्तों ने पूछा- तुमनें भारतीयों को कैसा पाया ?

अमेरिकन ने कहा- भारतीय ??
कौन भारतीय ??
मैं तो किसी भारतीय से नहीं मिला बल्कि मुझे तो पूरे भारत में एक भी भारतीय नहीं मिला।

उसके दोस्त ने कहा- क्या बकवास है ??
तो भारत में तुम किन लोगों से मिले ?

अमेरिकन बोला- मैं.....
कश्मीर में - एक कश्मीरी से,
पंजाब में - एक पंजाबी से,
बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल, तमिलनाडू, केरला में-
बिहारी , मराठी, मारवाड़ी, बंगाली, तमिलियन, मलयाली से

उसके साथ मै
एक हिन्दू
एक मुस्लिम
एक क्रिश्चियन
एक जैन
एक बौद्ध

और बहुत सारे अन्य लोगों से भी मिला, पर
एक भी भारतीय से नहीं मिला।

सोचिये...... यह एक गंभीर विषय है या मजाक ?
वह दिन अब दूर नहीं जब हमारा देश कुछ राजनेताओं के कारण टुकडो में बॅट जायेगा।
आज आवश्यकता दोबारा एक जुट होने की है।
गर्व से....
हमेशा कहिये....


हम भारतीय है।

जय हिन्द !!!

Friday, February 6, 2009

मेरा भारत महान.....

ऑलम्पिक में जब एक शूटर (निशानबाज) स्वर्ण पदक जीतता है(जो केवल एक खेल है।)

abh1

सरकार उन्हें देती है रुपये ३ करोड़+अन्य इनाम

.

.

.

.

.

जबकि एक अन्य शूटर आतंकवादियों से लड ते हुए मर जाता है (हमारे देश और हमारी जिंदगी को बचाते हुए )

abh2

सरकार उसके परिवार को देती है रुपये ५ लाख

.

.

.

.

.

.

.

abh3

सच में.........

मेरा भारत महान ..........